Sunday, November 4, 2018

वो आदमी भी क्या माइंडेड खोपड़ी वाला रहा होगा - हिन्दी चुटकुले एकबार जरूर पढ़ें

उल्लू ही एक ऐसा शब्द है,
जिसे बोलने पर
मुँह भी उल्लू जैसा ही बन जाता है...






(बड़ी जल्दी ट्राई करके देख लिया)
आपने

धन्यवाद ।।।
________________________
वो आदमी भी क्या माइंडेड खोपड़ी वाला रहा होगा,
.
.

.
.
.

जिसने कान पे बिड़ी टांगने का अविष्कार किया...

____________________________________
भारत मे किसी भी प्रकार की बिमारी का
एक रामबाण इलाज होता है
.
.
.
.
.
.
.
"सो जा तु
थोड़ी देर में अपने आप ठीक हो जाएगा"

____________________________________
जो लोग हमेंशा ऑफिस में ओवर टाइम करते है,
क्या वो सबसे महेनती है???

नहीं,,,,,,
या तो वो बीवी से तंग है
या वो ऑफिस में किसी के संग है।।।।

________________________________________
पेन खो जाए तो नया ले सकते हैँ लेकिन उसका ढक्कन खो जाए तो नया नही ले सकते है
इसलिए जीवन मेँ एक बात हमेशा याद रखना
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पेन हमेशा टिचुक-टिचुक वाला ही लेना!!

_________________________________
पुलिसवाले ने पूछा – इतनी क्यूँ पी रखी है ??
.
.
शराबी – क्या करूँ,
मजबूरी थी!
.
.
पुलिसवाला – कैसी मजबूरी ??
.
शराबी – बोतल का ढक्कन गुम हो गया था!

--------------------------------------------

मम्मी बोली
तू किसी शादी ब्याह में नाचता क्यों नहीं है।  
          

            मैं बोला.....
       नाचती तो लड़कियां है ।।

हम तो 'भोले' के भक्त है 'पी' के तांडव करते है ।।

--------------------------------------------

भगवान: क्या चाहिए तुझे?

काका  : एक नौकरी ,पैसो से भरा कमरा ,सुकून की नींद और गर्मी से छुटकारा !

भगवान :तथास्तु !

आज  काका ATM में गार्ड है !

--------------------------------------------

लड़की मंदिर गयी•••
और शादी के लिए प्रार्थना करने लगी!
तो शर्म आ गई ••
.
कहने लगी हे भगवान मैं अपने लिए नहीं मांगती ••••••बस मेरी मम्मी को एक खूबसूरत दामाद दे दे!!!
.
.
प्रार्थना क़ुबूल हुई और उसके छोटी बहन की शादी हो गई •••
.
.
सीख•••••{ प्रार्थना में over acting न करें }
--------------------------------------------

चाहे सबके अच्छे दिन आ जाएँ ,

पर गोलगप्पे और रिक्शे वाले के कभी अच्छे दिन नहीं
आयेंगे

वो लडकियोँ के
भईया थे , भईया है और भईया ही रहेंग

--------------------------------------------
Great Children
गणित से परेशान एक विद्यार्थी गुरु जी से :
"अगर शून्य की खोज आर्यभट्ट ने की थी,और
आर्यभट्ट का जन्म कलयुग में हुआ,
तो उससे पहले 100 कौरव और रावण के 10 सर की
गिनती किसने की थी??"

point to be noted..
गुरु जी अवकाश लेकर उत्तर की खोज में भटक रहे हैं

----------------------------------------------
टीचर ने परीक्षा में चार पेज का निबन्ध लिखने को दिया - विषय था- "आलस्य क्या हैं ?
एक स्टूडेंट ने तीन पेज खाली छोड़कर चौथे पर बड़े - बड़े अक्षरों में लिखा -
"यही आलस्य हैं |

गुरूजी ने रिटायर्मेंट ले लिया हैं
----------------------------------------------
टीचर : भारत से विदेश  जाने वाली  पहली महिला कौन थी?
चंटू : सीता, श्रीलंका गई थी.

टीचर बेहोश
----------------------------------------------
अध्यापक -छात्र से -'बताओ तुम इतिहास पुरूष मॆ सब से
ज्यादा किससे नफरत करते हो
बच्चा : राजा राम मोहन राय से
अध्यापक - क्यू ??
बच्चा - उसी नें बाल विवाह बँद करवाया था वरना आज
हम भी बीवी बच्चे वाले होते !

No comments:

Post a Comment

Developed By sarkar