Friday, November 2, 2018

जिसके पास जिस वस्तु की बहुतायत होती है वह वही दूसरों को देता है

मोटीवेशनल स्टोरी
एक दिन एक व्यक्ति ने एक बहुत बड़ा और
सुंदर सा घर ख़रीदा
जिसमें... एक सुंदर बाग़ भी था।

पड़ोस में जो घर था वह बहुत साधारण और
पुराना था, साथ ही पड़ोसी भी बड़ा दुष्ट एवं ईष्यालु था।

अभी उस व्यक्ति को नये घर में आए हुये कुछ
ही समय हुआ था कि दुष्ट पड़ोसी ने रात को अपने घर के कूड़े की बाल्टी उसके द्वार पर रख दी।

सुबह व्यक्ति बड़ी प्रसन्नचित स्थिति में
किसी काम के लिये बाहर निकला तो उसकी
समझ में नहीं आया कि यह पड़ोसी का कूड़ा उसके द्वार पर क्यों रखा हुआ है!

फिर उसने कुछ सोचा और पहले जाकर कूड़ा फेंका फिर बाल्टी को अच्छी तरह धोकर उसमें अपने बाग़ के ताज़े रसीले फल तोड़ कर भरे और बाल्टी लेकर पड़ोसी के दरवाज़े की घंटी बजायी।

दुष्ट पड़ोसी ने सोचा कि नया पड़ोसी झगड़ा करने आया है अतः वह लड़ने की तैय्यारी के साथ दरवाज़े पर आया,

परन्तु यहां का दृष्य देख कर आश्चर्यचकित रह गया कि नया पड़ोसी ढेर सारे फलों से भरी बाल्टी के साथ खड़ा उस से कह रहा था...

जिसके पास जिस वस्तु की बहुतायत होती है वह वही दूसरों को देता है,

मेरे पास फल अधिक हैं वह आपके लिये लाया हूं...

*उपसंहार* : *जीसके पास ईर्षा हे , दुसरे की प्रगति ना हो एसी सोच हे ,ओर जो लोग दुसरो की प्रगति रोक के मुफ्त मे अपनी प्रगति हासील करना चाहते हे एसे नासमज लोगो के  पास अच्छाई की उम्मीद नही रखनी चाहीए..*

No comments:

Post a Comment

Developed By sarkar